Core Members *
Our Wings *

Sandeep Singh Gurjar
गुर्जर आर्मी से जुड़े
संस्थापक गुर्जर आर्मी
आदरणीय चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर जी
चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर जी का जन्म 1 जनवरी 1961 को पावन धरा गुरु जी तपोभूमि ग्राम मिर्जापुर, देवबंद, जनपद सहारनपुर में किसान परिवार में हुआ । आदरणीय विरेंद्र सिंह गुर्जर जी के पिता चौधरी रणधीर सिंह जी एक प्रतिष्ठित किसान थे । समाज सेवा का जज्बा आप में बचपन से ही रहा हैं । गुर्जर समाज के अधिकारों के लिए सैकड़ों बार जनांदोलन कर चुके विरेंद्र सिंह गुर्जर जी सनातन की रक्षा और राष्ट्र विरोधी ताकतों का सामना करते हुए कई बार जेल जा चुके हैं । अपने 1 मार्च 2020 को भारतीय सेना में गुर्जर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर 1824 को क्रांति के नायक को पावन कर्म भूमि कुँजा बहादुरपुर (हरिद्वार) से दिल्ली तक पदयात्रा की। आपका समाज के लिए संघर्ष जारी हैं......

संगठन का लक्ष्य
देखा जाए तो सेवा के लिए किसी संगठन की आवश्यकता नहीं होती । लेकिन जब एक से अधिक लोग एक साथ मिलकर कोई सेवा संकल्प कर कार्य में जुट जाते हैं संगठन का स्वरूप तैयार होता हैं । समाज में अनेक संगठन अपने अपने क्षेत्र अपनी अपनी विचार धारा के साथ समाज की उन्नति के लिए प्रयास कर रहे हैं । उसका प्रभाव भी दिख रहा हैं । वास्तव में सभी एक मंच से कार्य करे तो और भी अच्छा हो सकता हैं । गुर्जर आर्मी संगठन इसकी पहल करता है और सभी को एक मंच पर लाने के लिए समर्पित हैं ।
गुर्जर आर्मी संगठन का मुख्य उद्देश्य सेना में गुर्जर रेजिमेंट को मांग को उठाना और भव्य राम मंदिर में गुर्जर सम्राट मिहिर प्रतिमा मुख्य द्वार पर लगाए जाए । शिक्षा में गुर्जर योद्धाओं के इतिहास को जोड़ा जाए । क्रिमिनल ट्राइब एक्ट 1852 का दंश झेल रहे समाज को न्याय मिले क्रांतिकारी का दर्ज दिया जाए । नशा और बदमाशी वाले गाने प्रतिबंध लगे । नशा, मृत्यु भोज और दहेज पर प्रतिबंध लगे । आपका सहयोग इस राह को आसान कर सकता हैं । सभी से अनुरोध हैं संगठन से जुडकर सहयोग दे ।